लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह सुरक्षा बलों ने जंगल से सात जिंदा केन बम बरामद किया है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिले के पीरी बाजार में तीन दिनों के सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और 207 बटालियन को जंगल से खोज के दौरान नक्सलियों के उपयोग करने वाले कई सामग्री मिले हैं, जिसे पुिलस ने जब्त कर लिया है. वहीं, आज सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल से सात जिंदा बम बरामद किया है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: बताया जा रहा है कि पीरी बाजार जंगल के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि के साथ इनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस दौरान पीरी थाना के अतंगर्त लठिया, अमरासनी, सरसकोल में सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. जहां रात्रि में लखीसराय एसपी पंकज कुमार के आदेश पर 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सात जिंदा केन बम बरामद किया है. वहीं, दो दिन पूर्व भी इसी जंगल से नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च अभियान के तहत नक्सलियों के युज करने वाले कई सामग्री बरामद किया गया था.

सात जिंदा केन बम बरामद: इस संबध में नक्सल क्षेत्र के एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि “दो-तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि कुछ बडे़ घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसके मनसुबे पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया. इसको लेकर हमारे तीन बटालियन अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चला रखा है. जिसमें दो दिन पूर्व नक्सलियों के कई युज करने वाले सामग्री बरामद किया गया है. आज भी सर्च अभियान के तहत 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सुबह सात जिंदा केन बम बरामद किया है. जिसे जंगल में ही डीफ्यूज किया गया है. आगे भी नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान चलाया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *