विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, भू राजस्व मंत्री और भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद सहित बांका सांसद गिरधारी यादव, भागलपुर सांसद अजय मंडल ,सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, तारापुर विधायक राजीव सिंह सहीत आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया |
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया |
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सभी कावड़िया श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए, मंत्री ने कहा कि 2 वर्षों के बाद फिर से एक बार भोलेनाथ की कृपा से कावड़ यात्रा प्रारंभ हो रहा है
मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कावड़ियों के लिए बिहार क्षेत्र में कुल 48 अस्थाई स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने की बात करते हुए, स्वास्थ्य शिविर में जीवन रक्षक दवाएं और एंबुलेंस उपलब्ध होने की बात भी कही |
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किए जाने की बात करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर टीका लिए जाने की अपील भी की |
वही सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने की मांग उपमुख्यमंत्री से की
वही बांका सांसद गिरधारी यादव ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री काल में कावड़िया श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं में वृद्धि किए जाने की बात कही | भागलपुर सांसद अजय मंडल ने सरकार से सावन के साथ साथ भादो महीना में भी कावड़िया श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की | वही पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने सुलतानगंज से बाबा धाम तक लगने वाले कांवड़ मेला को दुनिया का सबसे बड़ा सोशलिज्म करार दिया | इस दौरान पंचायती राज्य मंत्री ने उप मुख्यमंत्री से अजगैबीनाथ गंगा तट से सुल्तानगंज रेलवे पुल तक ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की | साथ ही पथ निर्माण मंत्री से अगवानी पुल के निर्माण कार्य मे तेजी लाने की बात भी कही | पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सभी काबरिया श्रद्धालुओं और अतिथियों को सावन माह की बधाई देते हुए पथ निर्माण विभाग के द्वारा कावड़िया श्रद्धालुओं के लिए सावन और भादो महीने में बेहतर व्यवस्था किए जाने की बात कही | साथ ही नितिन नवीन ने 2023 के सावन मेले से पूर्व अगवानी पुल चालू किए जाने की बात करते हुए , सुल्तानगंज बाजार पहुंचने पर कावड़िया श्रद्धालुओं को जाम से होने वाली परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द ओवर ब्रिज बनाए जाने की बात भी कही | वही पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा से वे पर्यटन मंत्री बने और पर्यटन विभाग के द्वारा कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को आने_ जाने, ठहरने सहित सभी सुविधा दिए जाने के स्थल की जानकारी मिल सकेगी | वही उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने श्रावणी मेले मे राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना करते हुए श्रावणी मेले को जल्द से जल्द राष्ट्रीय मेला बिहार और केंद्र सरकार के द्वारा कराए जाने की बात सही | वही इशारों इशारों में ही शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर से जल्द ही हवाई उड़ान उड़ाए जाने की बात भी कही | भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने अजगैविनाथ धाम को महत्वपूर्ण करार देते हुए, उप मुख्यमंत्री से सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम रखने की मांग की | इस दौरान मंत्री ने श्रावणी मेले को लेकर उनके विभाग के द्वारा एक करोड 65 लाख रुपया एडवांस दिए जाने की बात कही | साथ ही रामसूरत राय ने श्रावणी मेले को जल्द से जल्द राजकीय मेला से राष्ट्रीय मेला घोषित कराए जाने को लेकर पहल किए जाने की बात कही |
वही उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कोरोना संक्रमण के 2 वर्षों के बाद शुरु हुए कावड़ यात्रा के लिए लोगों को बधाई देते हुए इस यात्रा को जात पात और ऊंच-नीच से ऊपर बताया | तारकार किशोर प्रसाद ने गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की | इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कावड़िया यात्रियों के लिए सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया | तार किशोर प्रसाद ने लोगों को सांस्कृतिक आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाए जाने की बात कही |