ATM उखाड़ने वाले 3 अपराधियों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया। मामला गया का है जहाँ बीती 2 जून की रात बाराचट्टी से इंडिया ए वन की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह का पता चल गया है।
पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तीनों सदस्य झारखंड के है उस गिरोह के सदस्यों ने अब तक तीन स्थानों से एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया है
पकड़े गए अपराधियों ने गया के बाराचट्टी में इंडिया ए वन की मशीन उखाड़ कर ले जाने की बात स्वीकार की है
खास बात यह है कि सभी तीनों मशीन एक ही कंपनी इंडिया ए वन के ही हैं। और उस दिन उसमें 16 लाख रुपये डाले गए थे। जिसे अपराधी मशीन सहित अपने साथ लेकर चले गए थे।
मशीन को उखाड़ने का काम स्कॉर्पियो की मदद से किया था। वहीं एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की गिरोह ने जितने भी मशीनों उखाड़े हैं वह सभी इंडिया ए वन कंपनी के ही हैं।
वहीं गया पुलिस ने तीनों अपराधियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इंडिया ए वन को ही टारगेट करने के पीछे भी एक बड़ा कारण है।
इंडिया ए वन की मशीन को उखाड़ने में महज दस मिनट लगते हैं और बड़े ही आसानी से यह उखड़ जाता है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिन जगहों से इंडिया ए वन की एटीएम को उखाड़े जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। वह स्कॉर्पियो की मदद से उखाड़ी गई हैं
एटीएम मशीन को स्कॉर्पियो से फंसा कर खींचा जाता है और फिर आसानी से उखड़ जाता है।
उन्होंने आपत्ति जताई है कि इंडिया ए वन कंपनी द्वारा न केवल हलकी मशीन का प्रयोग किया जाता है बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए गार्ड तक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह एक बड़ी समस्या है।