बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे ।यहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। वही ईशाकचक मोहल्ले में भोलानाथ पुल फ्लाईओवर की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा किए जाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने उनका स्वागत किया
वही कल देवघर एयरपोर्ट चालू हो जाने के बाद शहर में वर्षों से एयरपोर्ट की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार परिवहन की सुविधा को लेकर सजग है वही भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए वह भी काफी दिनों से प्रयासरत हैं
उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही भागलपुर को भी एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। वहीं वार्ड 48 के पूर्व वार्ड पार्षद रामाशीष मंडल के घर पर भी उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे जहां पूर्व पार्षद के साथ साथ ग्रामीणों ने भी उन्हें फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।