मधुबनी जिले में दम घुटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत और 2 मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसा दम घुटने से हुआ.
मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में दम घुटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत और 2 मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल मजदूरों का इलाज जारी है. मामला जिले के बिस्फी प्रखंड के जगवन पश्चिमी पंचायत के बरदाहा गांव की है, जहां शौचालय टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान हादसा हुआ. हादसे के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह निर्माणाधीन शौचालय टैंक का सेटरिंग हटाने के लिए संजय पासवान बांस के सहारे अंदर उतरे. काफी देर बाद उसके नहीं निकलने पर उसे देखने के लिए मदन पासवान अंदर गया. वह भी टैंक से बाहर नहीं निकला. इसके बाद सेवा पासवान, सुबोध साह, लालू पासवान सहित पांच मजदूर सेटरिंग खोलने के लिए अंदर उतरे और बाहर नहीं निकले. इसके बाद दम घुटने के बाद से हालत खराब होने की जानकारी मिली. जेसीबी के माध्यम से सभी मजदूरों को टैंक से बाहर निकालने तक 3 की मौत हो चुकी थी.