दिल्ली एम्स में बीते बुधवार रात को भर्ती हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में पहले के मुकाबले काफी सुधार है. पिता की सेहत में हो रहे सुधार के बीच तेजस्वी यादव शनिवार पटना लौट आए. वह बुधवार शाम लालू प्रसाद के इलाज के लिए दिल्ली गए थे. पटना लौटते ही तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव की सेहत की ताजा जानकारी दी. साथ ही उन्होंने उनलोगों का आभार भी जताया जिन्होंने लालू प्रसाद के स्वस्थ होने की दुआ-प्रार्थना की. तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव पहले से काफी ठीक हैं।
दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने लालू यादव की तबीयत को लेकर बताया कि अब लालू जी ठीक हैं. तीन-चार दिनों में उनकी तबीयत काफी बेहतर हुई है. उनकी तस्वीर भी सामने आई है. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनके लिए दुआएं कीं, प्रार्थना की, उनका हम दिल से धन्यवाद देते हैं. दरअसल बुधवार शाम को जब लालू यादव को पटना से दिल्ली ले गया था. तब उनकी हालत काफी नाजुक थी. तेजस्वी ने तब बताया था कि उनका शरीर लॉक हो गया है. लेकिन एम्स में सुचारू चिकित्सा होने से उनकी सेहत तेजी से ठीक होने लगी. अब वे खुद से उठ बैठ भी रहे हैं।
एम्स में डॉक्टरों की देखरेख के चलते शुक्रवार तक लालू यादव खुद से उठकर बेड पर बैठे. अब सहारा लेकर रुम में चल पा रहे हैं. उनके बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. फिलहाल लालू यादव अभी ICU में भर्ती हैं. हालांकि डॉक्टरों की माने तो आरजेडी चीफ तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए लालू यादव को जल्द जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद अब ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार हो रहा है. अस्पताल से लालू यादव की मुस्कुराती तस्वीर सामने आयी है. जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो के चाहने वालों ने राहत की सांस ली है. वहीं लालू यादव की तबीयत को लेकर देशभर में पूजा-अर्चना, चादरपोशी कर मन्नतें मांगी जा रही हैं. आरजेडी कार्यकर्ता और लालू के चाहनेवाले लालू की सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. एक तरफ जहां मंदिरों में हवन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो के जल्द तंदुरुस्ती होकर घर लौटने के लिए लोग मजारों पर चादरपोशी भी कर रहे हैं।