जाने- माने अभिनेता अली फजल ने अपने अभिनय से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब नाम कमाया है। हालांकि, उन्हें लोकप्रियता अपनी चर्चित और मशहूर वेब सीरीज मिर्ज़ापुर’ में उनके किरदार ‘गुड्डू भैया’ से मिली। सीरीज के पहले दो सीजन की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स और पूरी टीम इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता अली फजल अपने किरदार को स्क्रीन पर वापस लाने के लिए अपनी तैयारी में व्यस्त हो गए। ऐसे में हर कोई यह जानने को बेताब है कि हर बार की तरह सीरीज के तीसरे सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा।
सीरीज में अपने किरदार को पहले से और दमदार और बेहतर बनाने के लिए अभिनेता कुश्ती की मूल बातें सीखने की विधि को अपनाया है। सीरीज के पहले दो सीजन में काफी एक्शन देखने को मिला। लेकिन इस सीरीज स्क्रिप्ट में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। अली सीरीज में अपने स्टंट और एक्शन खुद करना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने ने यह कुश्ती सीखने का मन बनाया।
एक सूत्र के अनुसार, “अली फजल फिलहाल एक्शन सीन के लिए तैयारी कर रहे हैं जो इस आगामी सीजन की स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं। ट्रेनिंग फिलहाल जारी है और वह शूटिंग शुरू होने से पहले कुछ हफ्तों से ऐसा करना जारी रखेंगे। अली इस भूमिका के लिए अपना पूरा वक्त दे रहे हैं और इसके लिए पहले से ही बुनियादी कुश्ती की सीख लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि उन्होंने ट्रेनिंग के साथ- साथ मिर्जापुर 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जो फिलहाल मुंबई में हो रही है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मर्डर मिस्ट्री, ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द ही वह अभिनेत्री तब्बू के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया और जेरार्ड बटलर के साथ एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, कंधार में दिखाई देंगे।