सुलतानगंज के भागलपुर रेल खंड के तिलकपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान तिलकपुर गांव निवासी स्वर्गीय बुद्धन मंडल के पुत्र घनश्याम मंडल के रूप में हुई है।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सुलतानगंज थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायल युवक व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिये हैं।।