सहरसा जिला जहाँ शहर के उत्तरी भाग मे अवस्थित हकपाडा मोहल्ला वार्ड नंबर 14 मे बुधवार को इंडियन ऑयल अजय फ्यूल सेन्टर का उद्घाटन किया गया। जबकि एक फ्युल पंफ पहले से ही अवस्थि है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि निर्मल प्रसाद यादव, रामेश्वर यादव, महेश्वर कुमार विनीत, रंजन यादव, जय किशोर यादव एवं बद्री प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान उद्घाटन कर्ताओं ने कहा कि नगर परिषद के उत्तरी भाग में इस पंप के खुलने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।वही किसानों को भी काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से लोगों को उचित मूल्य एवं सही वजन के साथ फ्यूल भरा जाएगा।इस मोहल्ले मे पेट्रोल पंप खुलने से लोगो को अब अन्यत्र भटकना पड़ेगा वही नजदीक मे फ्यूल मिलने से समय और पैसे की बचत संभव होगा।
इस मौके पर प्रोफेसर रविंद्र नाथ ठाकुर के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ यज्ञ हवन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।उद्घाटन के अवसर पर साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर उमेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव, जय किशोर यादव, विनोद यादव, रवि ट्रेडिंग कंपनी, अनिल कुमार, सुमन यादव, सुनील यादव,समाजसेवी चंद्रहास यादव, नेताजी उपेंद्र यादव, कल्याण सिंह यादव, पिंटू पराशर, शत्रुघन यादव,राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।