उद्यमियों को बढ़ावा देने को लेकर कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
भागलपुर।आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय पाटलिपुत्र औद्योगिक प्रांगण पटना के द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के रेशम भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार वर्मा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर भागलपुर शहर के उद्यमी एवं युवा वर्ग काफी संख्या में उपस्थित थे। एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय पटना के सहायक निदेशक नवीन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों एवं युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया
उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संस्थाओं का उपयोग कर युवा अपना व्यापार आसानी से शुरू कर सकते हैं एवं भारत सरकार इस क्षेत्र में उद्यमियों की सहायता के लिए कई योजनाएं चला रही है।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा के अलावे सहायक निदेशक रवि कांत ने भी उद्यमियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में दिनेश पासवान उपाध्यक्ष विक्की, ईस्ट इंडिया उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधि एवम काफी संख्या में उपस्थित थे
वही मोना कुमारी, अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजना एवं मुद्रा योजना के बारे में भी बताया
साथ ही विश्व कांत उद्योग विस्तार पदाधिकारी जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के द्वारा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।