सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोज़ वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो फिर से सामने आया जिसे देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान खिल जाएगी. ये वीडियो बारिश में स्कूल जा रहे नन्हे छात्रों का है. नन्हे छात्रों का ये ग्रुप बारिश से बचने के लिए एक ही छाते में फिट होने की कोशिश कर रहा है.
सड़क के किनारे एक ही छाते के नीचे चल रहे ये छात्र इतने प्यारे लग रहे हैं कि इन्होंने अपनी मासूमियत से इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. इंडियन एडमिनिस्ट्रेव सर्विस के अधिकारी अवनीश शरण ने इस प्यारे से वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. सड़क किनारे एक ही छाते के नीचे मस्ती में स्कूल जाते इन छात्रों के समूह ने कई यूजर्स को बचपन की याद दिला दी है.
एक ही छाते में 6 छात्र
इस प्यारी सी वीडियो में आप देख सकते हैं कि कईसे लगभग छह बच्चे एक ही छाते के नीचे चल रहे हैं. इसमें तीन बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं. एक छोटा लड़का स्लेट पकड़े नजर आ रहा है. बच्चे सड़क पर चलते हुए खुद को एक ही छाते में समेटने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वह बारिश की बूंदा बूंदी से बच सके. इसी तरह ये बच्चे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
अवनीश शरण ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिया है, “दोस्त”. वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही यूजर्स इस पर अपने अपने दिल की बात लिख रहे हैं. वीडियो में एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘यह वीडियो मुझे मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है. उनके चेहरे की मासूमियत, खुशी अनमोल है.’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘यह वीडियो मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाती है. लगभग 2 किमी पैदल चलना. कीचड़ भरे गांव की सड़क पर 4 दोस्तों के साथ 1 छाता साझा करते हुए चला करता था. बस अंतर इतना है कि उस समय हमारे पास चप्पल नहीं थे.’