सहरसा जिला जहां महिला जदयू संगठन के विस्तार को लेकर आज एक बैठक का आयोजन होटल कोशी निवास में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला जदयू महिला अध्यक्ष अर्चना आनंद ने की और संचालन प्रदेश महासचिव स्मिता सिन्हा ने किया।

इस मौके पर 10 प्रखंड एवं सहरसा नगर के साथ साथ 17 सदस्यीय जिला कमिटी विस्तार किया गया। जिला उपाध्यक्ष डोली मिश्रा,नीतू चौधरी,कोमल सिंह,अमृता कुमारी जिला महासचिव संगीता पोद्दार,रत्ना मिश्रा, संजना सिंह, रामपरी देवी,निशा कुमारी, जिला सचिव अनुराधा मिश्रा, ममता देवी, मीरा कुमारी, खुशबू कुमारी,शिवानी कुमारी, बीबी कारी, अनुष्टा कुमारी, के साथ – साथ जिला प्रवक्ता- तोषि कौर को बनाया गया है।

वही सहरसा नगर अध्यक्ष रिंकी झा, प्रखंड अध्यक्ष के रूप में महिषी कोमल कुमारी,नवहट्टा अध्यक्ष वासिमा खातून, सिमरीबख्तियारपुर पवनी देवी,सोरबाजार मधु यादव,सौनवर्षा- राज रीना देवी,पतरघट-नीलम देवी, बनमाइटहरी-विनीता कुमारी,सलखुआ-रीता देवी, सत्तर कटैया-नीलू देवी, कहरा-पूनम भारती को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।

इस दौरान अर्चना आनंद ने कहा कि संगठन की मजबूती और विस्तार हमारी प्राथमिकता है, जिसका निर्वहन हम प्रथम वरीयता के साथ कर रहे हैं। हम आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सिपाही हैं, और उनकी विचारधारा पर चल कर बिहार में जदयू को पूरी मजबूती प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। प्रदेश महासचिव स्मिता सिन्हा ने कहा कि जदयू जन जन की पार्टी है। आज हमारे मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। इसलिए हम सभी महिलाओं से आग्रह करते हैं कि आप जदयू को चुनें।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया जी ने संगठन मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा किये । विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू जिला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र ठाकुर खोखा जी, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता शिवेन्द्र कुमार जिशु, जदयू नेता मोइद्दीन राइन, जदयू नेता मंसूर खान जी,प्रदेश नेत्री प्राची रंजन, सिमा गुप्ता,अनुजा मिश्रा,श्याम सुंदर राय, गौरव कुमार,सुमन कुमार राय,शंकर कुमार, मुख्यरूप से उपस्थित थे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *