भागलपुर,शहर में शराब तस्करी, अपराधिक गतिविधि के तहत हथियार तस्करी, छींतई जैसे वारदात काफी फलने फूलने लगे हैं उसी बाबत अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने सीआईडी टीम को रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग का सख्त निर्देश दिया है ताकि अपराधियों में प्रशासन का खौफ पैदा हो और अपराध पर लगाम लगाया जा सके ,इसी को लेकर आज एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर मुख्य बाजार, स्टेशन चौक ,सुजागंज, खलीफाबाग, तिलकामांझी ,कचहरी चौक आदि कई जगहों पर सीआईडी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया गया जिससे अपराध का ग्राफ नीचे आ सके, एसएससी बाबूराम के पदभार संभालने के बाद अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तीन बज्र वाहन दल को भी तैयार किया गया है, अब प्रत्येक दिन 50 से 60 अपराधियों को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया है।