भागलपुर,स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के तहत महा अभियान के लिए 86हज़ार लोगों को वैक्सीन और तीन लाख कोविसिल्ड आज तैयार रखा है, आज से फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर मरीजों को कोरोना का बूस्टर डोज लगेगा, उसके लिए शहर में 14 सेंटर बनाए गए हैं जबकि हर प्रखंडों में अलग-अलग सेंटर तैयार किए गए हैं, वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बूस्टर डोज उन्ही को पड़ेगा जो पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, शहर में 14 सेंटरों पर आज से बूस्टर डोज लगना प्रारंभ हो गया है, सदर अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति केंद्र ,एसएनसीयू के पास, टीटीसी घंटाघर ,आईएमए हॉल, खर्मांचक, पुलिस लाइन, नगर निगम, शहरी पीएचसी चंपानगर, नाथनगर बुधिया, रिकाबगंज, किलाघाट, बरारी, सच्चिदानंद नगर, मोहद्दीनगर और हुसैनाबाद मे।