नई दिल्ली। अब तक हम सबसे देखा और सुना है कि अंडा , अंडेकार ही होता है, लेकिन क्या कभी आपने काजू के आकार का अंडा देखा है। अगर नहीं तो इस वीडियो को जरूर देखिए, क्योंकि इन दिनों काजू के आकार का अंडा देकर ये मुर्गी सेलिब्रिटी बनी हुई है। कर्नाटक के लैला गांव की ये मुर्गी इन दिनों सुर्खियों में हैं और लोग दूर-दूर से उसके साथ सेल्फी लेने आते हैं।

काजू के आकार का अंडा

कर्नाटक के लैला गांव में रहने वाले प्रशांत ने कुछ दिनों पहले ही मुर्गी पालन का काम शुरू किया। उसे फार्म में कई मुर्गियां हैं, लेकिन उन सबमें काले रंग की एक मुर्गी बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि उसका अंडा सामान्य नहीं है। जहां सभी अंडे अंडाकार होते हैं, वहीं ये मुर्गी काजू के आकार के अंडे देती है। प्रशांत भी इस साइज़ के अंडों को देखकर अचरज में पड़ गया। शुरुआत में उसे यकीन नहीं हुआ और लगा कि ये एक-दो दिन की बात होगी, लेकिन जब मुर्गी लागातर काजू के आकार का ही अंडा देने लगी, तो प्रशांत ने पशु चिकित्सक से बात की।

दूर-दूर से आते हैं लोग

मुर्गी की जांच के बाद पशु चिकित्सक ने बताया कि मुर्गी की खोल ग्रंथि में कोई समस्या है या उसके प्रजनन अंगों में कीड़े हैं, जिसकी वजह से अंडों का आकार सामान्य नहीं है। ये बात गांव में फैली तो लोग काजू के आकार के अंडों और मुर्गी को देखने फार्म पर पहुंचने लगे। उसे देखने के लिए लोगों का जमवाड़ा लग गया। ये मुर्गी सिलिब्रेटी बन गई है। लोग इसके साथ सेल्फी लेते हैं। उन आसामान्य अंडों की फोटो खींचते हैं। मुर्गी और उसके अंडों के झुंड को देखने के लिए लोग प्रशांत के मुर्गी फार्म पर पहुंचते है। इस मुर्गी और असमान्य अंडों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *