गोपालपुर:_ सामाजिक संस्था तुलसी के संयोजन में शनिवार को सैदपुर स्तिथ जहान्वी गंगा चट हरित अर्पण कार्यक्रम के तहत स्वामी अगमानंद के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।
जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी शामिल हुए।
स्वामी अगमानंद महाराज ने कहा कि ईश्वर से मानव जाति के लिए सृष्टि पर जल, जमीन, पहाड़ व वृक्ष आदि की रचना की।
उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा करेंगे तभी मानव जाति की रक्षा होगी।
वहीं मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु देकर हमारी रक्षा करता है।
इनकी रक्षा कर हम अपनी रक्षा का संकल्प लें।
मौके पर मंत्री ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से हर हाल में तटबंध को बचाने को कहा।
पौधा रोपण के बाद सैदपुर के दुर्गा मंदिर में समारोह आयोजित कर मंदिर के अध्यक्ष महेश कुंवर ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र से किया।
तुलसी सामाजिक संगठन के संयोजक आलोक कुमार पाठक ने मंत्री से मांग की कि काष्ठशिल्पियों के उपयोग में आने वाले पौधे किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाय।
ताकि पर्यावरण के साथ गांव के किसानों व काष्ठशिलिपियों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सके