भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय मे भीरखुर्द के सरपंच उदीत नरायण मंडल द्वारा ग्रामीण शिक्षकों कि मनमानी को लेकर शिक्षकों के स्थानतरण कि मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय मे अमरण अनशन के सातवें दिन लोजपा रामबिलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार एंव सजग युवा के प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर सुजीत कुमार अमरण अनशन कर सरपंच से मुलाकात करते हुये उनकी मांगो को सुनते कहा कि आपकी मांग जायज हैं।
वहीं लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार एंव सजय युवा के अध्यक्ष इंजीनियर सुजीत कुमार ने मिडिया के माध्य से पदाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि सरपंच कि मांग जायज हैं।पदाधिकारी अबिलम्ब उचित जांच करते हुए जल्द कार्यवाही करे।इस तरह से प्रखंड मुख्यालय मे सरपंच को अमरण अनशन के लिए देने पदाधिकारी कि पोल.खोल रही हैं।
इस लिए शिक्षा के नाम पर ग्रामीण शिक्षकों कि दबंगई और राजनीति होना दुभाग्यपूर्ण बताये।और कहा कि भीरखुर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार कि दोहरी निती सामने आ रही हैं।एक तरफ शिक्षकों पर कार्यवाही कि मांग कर रहे हैं।वहीं दुसरी तरफ जनप्रतिनिधि पर शिक्षकों के द्वारा प्राथमिक दर्ज करने पर अनुमति पत्र पर सहमति जताई हैं।
ऐसे मे अगर पदाधिकारी द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं करने पर वरिय पदाधिकारियों एंव बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सारी समस्याओं के बारे में अवगत कराने कि बात कही।इस दौरान छब्बु मंडल, अमित कुमार,समिर कुमार,शुभम कुमार सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।