छपरा में ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की शादी मंदिर में करा दी. दोनों के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी रात के अंधेर में छुप- छुपकर प्रेमिका से मिलने आता था. फिर गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी.

बिहार के छपरा में ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की शादी मंदिर में करा दी. दोनों के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी रात के अंधेर में छुप- छुपकर प्रेमिका से मिलने आता था. फिर गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी. लड़की मशरक के सिरसा जलालपुर की रहने वाली है और लड़का कटसा सहाजितपुर का. 

गांव वालों ने कराई प्रेमी और प्रेमिका की शादी

प्रेमी गुरुवार रात के समय अपने प्रेमिका से मिलने आया था. दोनों को गांव वालों ने देख लिया और शादी के बारे में पूछा. फिर ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को बुलाया और समझाया. इसके बाद रात में पंडित को बुलाकर दोनों की मंदिर में शादी करा दी. यह शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

परिवार की सहमति के साथ हुई शादी 

जब गांव वालों ने दोनों को पकड़ा तो विवाद शुरू हो गया और बात थाने तक पहुंच गई थी. दोनो पक्ष मशरक थाना पहुंचे फिर मध्यस्थता के बाद शादी पर सहमति बनीं. पुलिस और गांव वालों ने दोनों परिजनों को समझाया कि ऐसे छुप छुपकर मिलने से अच्छा है कि दोनों की शादी करा दी जाए. दोनों एक दूसरे से काफी प्रेम करते हैं.  

शादी के बाद प्रेमी और प्रेमिका बेहद खुश हैं 

आनन फानन में मशरक बाजार से दुल्हन और दूल्हे के लिए शादी का जोड़ा खरीदा गया. स्थानीय लोगों एवं परिजनों के मौजूदगी में प्रेमी अनिल कुमार ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया.  शादी थाना परिसर के नजदीक रामजानकी मंदिर में हुई. शादी के बाद दोनो बेहद खुश हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *