सहरसा जिला जहाँ लगातार पाटी के मजबूती को लेकर दूसरे दिन भी पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद ने सौर प्रखंड के रामपुर स्थित सामुदायिक भवन और उच्च विद्यालय भपटिया में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया। बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मौके पर अपने संबोधन में श्रीमती आनंद ने कहा कि

राजद से जुड़ने का आवाह्न युवाओं से की “तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार
वर्तमान में देश की स्थिति 1974 जैसी भयावह है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, कुशिक्षा, अफसरशाही चरम पर है। कानून- व्यवस्था चौपट है। ये मैं नहीं कहती,सरकार में बैठे घटक दल ही एक- दूसरे का पोल खोलते इसे उजागर कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की कोई एक योजना जमीन पर सही नहीं उतरी। चाहे वह केंद्र सरकार की जन- धन योजना हो, स्मार्ट सिटी हो, स्वच्छता अभियान हो, बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ हो, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया हो,

2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजी देने का वादा हो या राज्य सरकार की नल- जल योजना, जल- जीवन- हरियाली, सात निश्चय योजना हो या 19 करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा ।दोनों सरकारें हर मोर्चे पर फ्लॉप हैं। इनके पास हर मर्ज की एक ही दवा है – जात- पात, हिंदू -मुस्लिम, मंदिर -मस्जिद।
वर्तमान राज्य सरकार बिहार की जनता द्वारा चुनी गई सरकार नहीं, यह पक्षपात पूर्ण चुनाव आयोग और भ्रष्ट अफसरशाही की उपज है। बेमेल गठबंधन और थके- हारे नेतृत्व ने बिहार का बेड़ा गर्क कर रखा है। आए दिन यह एहसास ही नहीं होता कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज है। बस राम भरोसे चल रहा है, हमारा बिहार।
ऐसे में राजद को आगे आकर प्रदेश में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

और जेपी आंदोलन की तर्ज़ पर एक निर्णायक जन आंदोलन के माध्यम से बिहार को इस विफल सरकार और थकाऊ नेतृत्व से निजात दिलानी चाहिए। यह तभी संभव है, जब हम गांधी, लोहिया, जयप्रकाश और अंबेडकर के सिद्धांतो से लैस, निष्ठावान कार्यकताओं की प्रशिक्षित फ़ौज खड़ी कर सकें। इसी उद्देश्य से मैं आज आपके पास अपनी पार्टी राजद से जुड़ने का आह्वान करने आई हूं।बिहार में बदलाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल से जुड़िए और प्रदेश में युवाओं की “तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार बनाइए”। हमारा लक्ष्य सहरसा विधान सभा के अंदर बूथ स्तर तक 10 से 15हजार प्राथमिक सदस्य तैयार करना है।
सभी जगहों पर सदस्यता अभियान की सदारत जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर ने की। सदस्यता अभियान में वरीय अधिवक्ता श्री गजेंद्र सिंह, चंद्र किशोर यादव,फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ‘बाबाजी’, आफताव आलम,पूर्व मुखिया बबलू यादव, शिवनंदन यादव, रोहीन दास, शंभू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ गुंजन सिंह, मनटून सिंह,शंकर झा, पंकज यादव,मोहम्मद अज़ीम, हीरा साह,लालो गुप्ता, संतोष साह, जयनाथ यादव, कुन कुन राम, अनिल कुमार, सोनू सिंह,चंद्रशेखर सिंह आदि मुख्य थे।
