सर्वधर्म समभाव को दर्शाते हुए चारों धर्मों के लोग कार्यक्रम का करेंगे विधिवत उद्घाटन
एहसास एक उम्मीद अपनों की संस्थान के द्वारा 26 जून को दीनदयाल टिवरेवाल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए एहसास संस्थान के सचिव अंशुमन भारद्वाज ने कहा हमारी यह संस्थान कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है
उसी कड़ी में 26 जून को रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है उम्मीद है 150 से 200 यूनिट ब्लड डोनेट किए जाएंगे कई नए रक्तदाता एवं कई पुराने रक्तदाता जो कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं वह भी इस शिविर में अपना रक्तदान कर रहे हैं पूरी तैयारी कर ली गई है यह कार्यक्रम तिबरेबाल धर्मशाला में 10:00 बजे सुबह से 5:00 बजे शाम तक चलेगा।
जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस रक्तदान शिविर में सर्वधर्म समभाव को बनाए रखने का संदेश देने के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के महिला रक्तदाता के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में संरक्षक छाया पांडे, सलाहकार लव चंद कोठारी, जॉनी संथालिया, अध्यक्ष विनीत बुधिया, उपाध्यक्ष नसीमा दिलकश ,प्रीतम कुमार, गौरव जैन, महासचिव अंशुमन भारद्वाज, सह महासचिव विनोद डोकानिया के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।