एंकर: शहर हो या गांव हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, भागलपुर शहर के कई इलाकों में लोग पानी के लिए परेशान है लेकिन निगम प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक पानी की समस्या को दूर करने में पूरी तरह विफल है। भागलपुर नगर निगम वार्ड 4 मोदीनगर के पास बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ो घरों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो तत्काल मौके पर पहुँच कर उन्होंने अपने निजी कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया, जिसका शिलान्यास आज युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा विधिवत किया गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मदनीनगर में जितनी आबादी है उस हिसाब से यहां पर पानी की उपलब्धता नहीं है और जिनके घर या आसपास में बोरिंग नहीं है उन्हें पानी की घोर समस्या हो रही है। इसलिए हम लोगों ने मिलकर समाजसेवी बिजय कुमार यादव से आग्रह किया कि वे यहां पर भी एक बोरिंग दे जिससे इस इलाके के लोगों को भी पानी की उपलब्धता आसानी से हो सके और उन्हें पानी लाने के लिए दूर न जाना पड़े। बोरिंग का काम शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने बिजय कुमार यादव का आभार जताया।
समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हैं और इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है,जिस कारण मैंने लोगों की जरूरत को देखते हुए कई स्थानों पर बोरिंग करवाकर घर-घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है,अब इलाके के लोग पानी के लिए परेशान नहीं होंगे और ना ही महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर जाना होगा।
इस अवसर पर मो. खबीर,मो गुफरान,मो. सिकंदर, मो. सलीम,मो. रफीक, मो. चांद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।