पूर्वी चंपारण जिला के जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर से सटे मजूराहां गांव में एक अनोखी शादी हुई है. गांव में एक कुत्ते और कुतिया की शादी कराई गई है. यह शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. शादी के लिए मंडप बना था और बारातियों के खाने पीने की व्यवस्था की गयी थी. बाराती भी डीजे के धुन पर खूब डांस कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जिस कुत्ते की शादी हुई उसका नाम कोल्हू है और कुतिया का नाम वसंती है. कोल्हू और वसंती के मालिक नरेश सहनी व मालकिन सविता देवी ने कुलदेवता की पूजा की. कोल्हू और वसंती के मालिक नरेश सहनी व मालकिन सविता देवी ने कुलदेवता की पूजा की।
डीजे की धुन पर नाचते गाते बारात के साथ सजधज कर कोल्हू निकला. बारात गांव में ही घूमकर दरवाजे पर पहुंचा, तो द्वार पूजा की रस्म हुई. फिर पूरे विधि विधान के साथ हिंदू रीति रिवाज से बुलाए गए पंडित ने सिंदूरदान कराकर शादी संपन्न कराया. बारातियों को लजीज व्यंजन परोसा गया. तरह-तरह के पकवान बनाने के लिए रसोईया की भी व्यवस्था की गई थी. गांव के लगभग चार सौ लोग बाराती के रूप में शामिल हुए और इस अनोखी शादी के गवाह बने।