सहरसा जिला जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में योगाभ्यास शिविर लगाया गया शिविर का उद्घाटन करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज ने कहा कि योग्य योगाभ्यास से शरीर वह मानसिक तनाव दूर होती है इसलिए सभी के लिए योग बहुत जरूरी है योग निरोग बनाता है सभी लोग सुबह शाम जरूर योग करना चाहिए .

योग कार्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह ने विभिन्न तरह के योग का प्रशिक्षण दिया मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शिव कुमार, अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश तृतीय विकास सिंह, मुंशी प्रदुमन ,

कोर्ट मैनेजर रवि कुमार अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थी एवं विशेष न्यायाधीश पोस्को अभय श्रीवास्तव सहित विधिवेत्ता संघ नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार झा कोषाध्यक्ष हुसैन अहमद निवर्तमान कोषाध्यक्ष आदित्य ठाकुर, पंपल कुमार सिंह, ज्योतिष कुमार सिंह एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद थे,
