नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह 9 बजे विधायकों के साथ विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. अग्निपथ योजना के विरोध तेजस्वी यादव ये मार्च करेंगे. इसमें महागठबंधन के विधायक शामिल होंगे. पढे़ं पूरी खबर..
पटना: महागठबंधन के विधायक अग्निपथ योजना के विरोध में आज राजभवन मार्च करेंगे. देशभर में इस योजना को लेकर विरोध हो रहा है. जहां युवा एक तरफ आंदोलन कर रहे हैं, वहीं, विपक्षी पार्टियां भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में सभी विधायक राजभवन जाएंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के ऐलान के बाद से देशभर में युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी केंद्र सरकार की इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन के सभी विधायक राजभवन मार्च करेंगे.
इस मार्च में राजद के 76 विधायकों के साथ भाकपा माले के 12 सीपीआई के दो और भाजपा के दो विधायक मार्च करेंगे. गौर करने वाली बात यह भी है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर जब पार्टी ऑफिस में बैठक की गई थी तो एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमाम मीटिंग में पहुंचे थे. तो क्या इस मार्च में एआईएमआईएम के विधायक शामिल होंगे, इस मुद्दे पर राजद सूत्रों का कहना है कि उनकी तरफ से एआईएमआईएम को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है, लेकिन अगर वह इस मार्च में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत रहेगा.
पैदल मार्च को लेकर तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम नई दिल्ली से पटना पहुंचे. बीते रविवार को ही नई दिल्ली में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केंद्र सरकार की बिना सोचे समझे लाई गई योजनाएं टैकऑफ से पहले ही क्रैश हो जाती है. बीजेपी के लोग अंत में माफी भी मांग लेते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी कहा था कि युवाओं के साथ 4 वर्षीय मजाक ना करें. अपनी नीतियों को लेकर देश के युवाओं से माफी मांगे.
तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह 9 बजे विधायकों के साथ विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. वहीं तेज प्रताप और तेजस्वी की एक साथ मार्च में शामिल होने पर राजद सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप पार्टी के सम्मानित विधायक हैं और जब भी जरूरत पड़ती है वह पार्टी के साथ खड़े रहते हैं.