रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ कहरा प्रखंड कार्यालय पहुँचे कोशी प्रमंडलीय आयुक्त गौरख नाथ जहाँ उन्होंने ने प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कई प्रकार की कमियां पाई गई जिसे संबंधित कर्मी को जल्द सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया
प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय की कई फाइलें अपडेट नहीं पाया गया। साथ की प्रखंड कार्यालय के द्वारा कई पंचायत सेवकों को 3 करोड़ 66 लाख की अग्रिम भुगतान कर दी गई। तो वही प्रखंड कार्यालय के निरिक्षण उपरांत अंचल कार्यालय का भी बारीकी निरीक्षण किया इस दौरान संबंधित कर्मियों को दाखिल खारिज मोटेशन परिमार्जन संबंधित फाइलों में भी कमी पायी गई मामले को गंभीरता से लेने एवं
जल्द निष्पादन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान कोसी प्रमंडल आयुक्त गोरखनाथ ने कहा कि कहरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहाँ निर्धारित पंजी,आगत पंजी, लॉग बुक,अंशिका का निर्धारण के अनुरूप नहीं है,उन्होंने कहा की सबसे बड़ी बात है। लगभग तीन करोड़ 66 लाख की राशि सभी पंचायत सेवकों को अग्रिम दे दी गई
उसकी समायोजन नहीं किया गया है. इसकी जाँच को लेकर आदेश दिया गया है की तीन सदस्य कमेटी बनाकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और वह सम्यक कार्रवाई करेंगे उपरांत उसका निष्पादन कराएंगे। साथ ही उन्होंने ने कहा की ज़िलें मे भूमि विवाद को कैसे निपटारा किया जाए। उन पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय का भी समीक्षा किया गया है।
इसमें भू-लगान मोटेशन निर्धारण जैसे फाइल कई बार अंचल कार्यालय के द्वारा रिजेक्ट किया जाता है। इसमें पहले संबंधित व्यक्ति बुलाकर सूचना देना चाहिए। किस कारण से उनका केस रिजेक्ट किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भूमि बिवाद थोड़ा बढ़ा हुआ है। विवाद को सुलझाने के लिए अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई राजस्व कर्मचारी द्वारा आम आदमी को परेशान किया जाएगा तो ऐसे कर्मियों कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
