बिहार के नरकटियागंज के बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. विधायक ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि वह निजी कारणों से अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं.
वहीं रश्मि वर्मा के राजनीतिक सफर की बात करें तो उनका राजनीतिक सफर लंबा रहा है. वे साल 2014 में जदयू का दामन छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ी थी और उपचुनाव में नौ महिने के लिए विधायक भी बनी थी. 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलिय चुनवा मैदान में उतर गई और चुनाव को त्रिकोणात्मक कर दिया था.
नरकटियागंज की सीट पर उस समय रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा जोकि कांग्रेस के उम्मीदवार थे उन्हें जीत मिली थी. उस समय उन्हें 57 हजार 212 वोट मिले थे. तो वहीं रश्मि वर्मा को 39 हजार 200 वोट मिले थे. इसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रेणु देवी को 41 हजार 151 वोट मिले थे. बाद में यानी की साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रश्मि वर्मा को टिकट दिया और वह जीतने में कामयाब रही. लेकिन अब उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है.