दिल्ली में तेज आंधी बारिश की वजह से झुग्गियों की छत और मकान की दीवार गिर गई। इसकी वजह से 13 लोग घायल हुए। हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। वहीं, 20 उड़ानें आसपास के राज्यों में डायवर्ट की गईं।

एक ही घर के पांच सदस्य घायल
 नरेला में पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। सभी को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 6 बजे हादसा हुआ। घटना के वक्त घर में संदीप अपनी पत्नी कामिनी और तीन बच्चों के साथ मौजूद थे। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा मोती नगर में दीवार ढहने से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

झुग्गी की छत ढही
आंधी बारिश शुरू होने के कुछ समय बाद निहाल विहार के ज्वालहेड़ी इलाके में झुग्गी की छत ढह गई। यहां रहने वाले देवानंद अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और सात वर्षीय बेटी अंशिका के साथ मलबे के चपेट में आकर घायल हो गए।

तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। करीब छह बजे टोडापुर शंकर रोड पर स्थित झुग्गी की छत गिरने से ओमप्रकाश और राजाराम घायल हो गए।

परिचालन दो घंटे बाधित रहा
दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह मौसम खराब होने पर 20 उड़ानें आसपास के राज्यों में डायवर्ट की गईं। सुबह तेज हवा और बारिश के बीच दो घंटे हवाईअड्डे पर परिचालन बाधित रहा। लैंडिंग में परेशानी होने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सुरक्षा कारणों से उड़ानों को जयपुर, लखनऊ समेत आसपास के राज्यों में भेज दिया। हालांकि, मौसम ठीक होने के बाद उड़ानें वापस दिल्ली लाई गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

इसलिए लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6: 45 बजे से 9 बजे तक तेज हवा, आंधी-तूफान और बारिश के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर मुंबई, बैंगलुरु समेत अन्य जगहों से आने वाली उड़ानों को लैंडिंग करने में परेशानी हुई।

कहां किए गए डायवर्ट
जानकारी के अनुसार 13 उड़ानों को जयपुर, 2 को अमृतसर 2 को लखनऊ, एक-एक को इंदौर, अहमदाबाद और मुंबई डायवर्ट किया गया। वहीं, इस बीच जाने वाली उड़ानें कुछ मिनटों की देरी से रवाना हो सकीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *