शिक्षा के मंदिर में हुआ खिड़की की चोरी
मामला पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय सैदपुर का है जहां 19मई की रात को चोरों ने विद्यालय के दशम वर्ग के खिड़की के पुराना चादर (लोहा नाला ) को तोड़ कर ले गया। साथ ही शेष चादर को इस प्रकार से हिला दिया है की वह भी आसानी से खोला जा सके। अब चोर स्कूल के खिड़की दरवाजे की चोरी करने लगे है हालांकि उच्च विद्यालय सैदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन दे कर उचित कानूनी करवाई की मांग किया है
अब देखना ये होगा की गोपालपुर थाने की पुलिस कब तक चोर को पकड़ पाती है
