पंचायत (Panchayat) सीजन 1 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। इसके सीजन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स ने सोमवार को घोषणा की थी कि वेब सीरीज 20 मई को रिलीज होगी। हालांकि इसे 2 दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। पंचायत का सीजन 2 बुधवार शाम को रिलीज हो गया और कई फैन्स ने इसे देख भी डाला है। दर्शक इसे पहले सीजन से भी बढ़िया बता रहे हैं। ट्विटर पर इसका ट्रेंड छाया हुआ है। वेब शो के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं। इसमें जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं और साथ में रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसी कास्ट है।
पंचायत पॉप्युलर वेब सीरीज है। दर्शक इसको देखने का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के ऑनलाइन लीक होने की खबर आने के बाद मेकर्स ने इसे तय समय से पहले रिलीज कर दिया है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पंचायत सचिव अभिषेक, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस
पंचायत का पहला सीजन 2020 में आया था। इसमें फुलेरा गांव का ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई थी। इंजीनियरिंग करने के बाद अभिषेक फुलेरा आ जाते हैं और साथ ही इस गांव से निकलने के लिए MBA की तैयारी करते रहते हैं पर सफल नहीं होते। बीते सीजन में अभिषेक की जिंदगी में कोई लड़की नहीं थी। इसमें प्रधान की बेटी रिंकी की हल्की सी झलक दिखाई गई थी। इस बार रिंकी को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है। देखने वाले बता रहे हैं कि रिंकी का रोल इसमें पहले से ज्यादा और अच्छा है। सीरीज को काफी तारीफ मिल रही है।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक का रोल निभा रहे जितेंद्र कुमार बता चुके हैं कि शूटिंग के वक्त उन्हें काफी मजा आया था। मुझे पता था कि इसका नतीजा अच्छा ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इतना प्यार मिलेगा, यह उम्मीद नहीं थी।