रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ जाम से लेकर जल जमाव तक आम आवाम त्रस्त लेकिन शासक से लेकर प्रशासन तक कोई सही उपाय नहीं किया जा रहा है, ऐसे में भाजपा नेता प्रवीण आनंद ने जिलाधिकारी सहरसा को पत्र भेजकर जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया है ।
प्रवीण आनंद ने कहा की बरसात का समय सामने है खतरनाक व भयावह स्थिति से निपटने की तैयारी विशेष नहीं दिख रही है ।
जिलाधिकारी के पास कई कार्यक्रम होते हैं ।समय का अभाव होता है । जलजमाव की स्थाई समाधान सिर्फ प्रशासन के चाह लेने मात्र से नहीं होता दिख रहा है ।
सहरसा के जिलाधिकारी में इच्छाशक्ति है कर्मठता है लेकिन यहां के आम आवाम और जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है या सहयोग नहीं लिया जा रहा है ।जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रवीण आनंद ने कहा कि जब लगा लगातार दिन रात बारिश होगी तब क्या स्थिति बनेगी ?
कोरोना से भी खतरनाक साबित होगी जलजमाव की समस्या , जिसमें सभी लोग परेशान होंगे ।महामारी फैल जाएगी ,चारों ओर त्राहिमाम की स्थिति बन जाएगी । इसलिए जिलाधिकारी से आग्रह है कि कठोर कदम उठाया जाए और एक बैठक आयोजित किया जाए जिसमें माननीय सांसद पूर्व सांसद लोकसभा
राज्यसभा ,माननीय विधायक –विधान पार्षद पूर्व और वर्तमान , आयुक्त महोदय कोसी प्रक्षेत्र सहरसा , स्थानीय बिहार सरकार के मंत्री ।सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष , स्वयंसेवी संगठन ,राजनीति कार्यकर्ता जिला परिषद के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यगण , प्रमुख व पूर्व प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण ।
शहर के चिकित्सक , व्यवसायिक संगठन के कार्यकर्ता ,
अधिवक्ता गण शिक्षक संघ के नेता गण ।सभी 40 वार्ड के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष सभी वर्तमान व पूर्व आयुक्त सहित अन्य बुद्धिजीवियों के साथ आप की बैठक जरूरी है क्योंकि इस विषय पर सभी का सभी को सहयोग करना चाहिए और प्रशासन को जनहित के इस विषय पर आम सहयोग जरूर लेनी चाहिए क्योंकि अगर समाधान नहीं निकलता है तो इसके लिए शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि दोषी होगा ।
