बिजली बकाएदारों के लिए राहत वाली खबर है। वैसे बकाएदार जिनका बिजली बिल अधिक है और वे बिल का भुगतान अविलंब नहीं कर पा रहे हैं। बिजली कंपनी ने उन्हें राहत देने का निर्णय लिया है। बकाएदार अपने पुराने पोस्टपेड मीटर को हटवा कर नया स्मार्ट मीटर लगवा लें। स्मार्ट मीटर लगवाने पर पुराने मीटर के बकाए का भुगतान 300 दिनों कर सकेंगे। यानी बकाया भुगतान को पूरे दस महीने मिल जाएंगे।इसके अलावा एक महीने की अतिरिक्त छूट मिलेगी। स्मार्ट मीटर जिस महीने लगेगा उसके 30 दिनों तक पुराना बकाया राशि नहीं ली जाएगी।

बकाया राशि दूसरे महीने से ली जाएगी। इस तरह 11 महीने में प्रतिदिन के हिसाब से बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। किन्हीं उपभोक्ताओं का यदि तीन हजार बकाया है तो दस रुपया रोजाना कटेगा। बकायेदारों की बिजली कभी भी काटी जा सकती है। बकायेदार द्वारा स्मार्ट मीट लगवा लेने पर डिस्कनेक्शन से भी राहत मिलेगी। राज्यभर में दस लाख से अधिक बिजली बकायेदार हैं। ये 50 हजार से अधिक वाले बकायेदार हैं। वहीं, पटना में 10 हजार वाले एक हजार बकायेदार हैं। इन्होंने छह महीने से बिल का भुगतान नहीं किया है। इनको इस योजना से सीधे लाभ पहुंचेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

बकायेदारों को बड़ी राहत दी गई है। वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल अधिक बकाया है और भुगतान नहीं कर पा रहे, वे स्मार्ट मीटर लगवा लें। इसमें उन्हें दस महीने की किस्त सुविधा मिलेगी। – अरबिंद कुमार, राजस्व जीएम, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी

किस्तों में बिल जमा की सुविधा

बिजली कंपनी की ओर से अबतक बकाये बिल के भुगतान की सुविधा महज तीन किस्तों में थी। बकाये की राशि जितनी हो, उसे तीन किस्तों में ही जमा करने का प्रावधान था। पहली बार बकायेदारों को स्मार्ट मीटर लगाने पर इतनी बड़ी राहत दी गई है।

सहूलियत

● स्मार्ट मीटर लगवाने पर दस माह में ली जाएगी बकाया राशि

● राज्यभर में दस लाख बकाएदार 50 हजार से अधिक वाले

फरवरी से ग्रामीण इलाके में मीटर लगेगा

अभी शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। अब ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी से स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। 36 लाख मीटर लगाने के लिए टेंडर हो चुका है। वह टेंडर इस महीने 28 जनवरी को खुलेगा। अबतक पटना शहरी क्षेत्र समेत राज्यभर में साढ़े चार लाख मीटर लग चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *