अररिया में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद की कमी को लेकर किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार की सुबह खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के समीप मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया सड़क जाम की वजह से मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

दरअसल टाउन हॉल के समय दो-तीन खाद की दुकानें है। यहां पर सुबह से ही खाद लेने के लिए सैकड़ों किसान जुटे हुए थे। खाद दुकानदार 266 रुपये बोरी का यूरिया 350 से 400 रूपये तक में बेच रहा था। इससे किसानों का गुस्सा बढ़ गया। किसानों के आक्रोश को देखते हुए दुकानदार धड़ाधड़ दुकान बंद कर खिसक गए। दुकान बंद होते ही किसान और भड़क गये। इसके बाद किसानों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया।

किसानों ने सड़क पर टायर जलाकर भी विरोध का इजहार किया। बता दें कि यह जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग है जो जीरोमाइल को चांदनी चौक से जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है। गौरतलब है कि खाद नहीं मिलने से किसानों को भारी समस्या हो रही है।

किसान अपने खेतों में रबी फसल की बुआई कर चुके हैं। पटवन के बाद फसल में डालने के लिए अब यूरिया की जरूरत है लेकिन मार्केट से यूरिया गायब है। खाद की मारामारी से किसान आक्रोश में है। फिलहाल किसान सड़क जाम कर डीएम को आने की मांग पर अड़े थे। जाम की सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार नगर थानेदार कुमार अभिनव मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *