भागलपुर के भैरोपुर गांव में भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के दिन नशा मुक्त अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी गई। बताते चलें कि भैरोपुर गांव के लोग रात जगा कर नशा करने वाले लोगों, नशा करने वाले व्यवसायियों, अपराध करने वालों के खिलाफ एक मुहिम चलाई है और रात भर जग कर पहरेदारी करते नजर आते हैं
परंतु किसी के बारे में अगर किसी तरह प्रशासन को शिकायत की जाती है तो उल्टे शिकायत करने वाले पर ही आरोप लगाया जाता है इसको लेकर एक मुहिम के तहत संवाद कार्यक्रम किया गया और इस कार्यक्रम में उप मेयर राजेश वर्मा, भैरोपुर गांव के मुखिया, सरपंच के अलावे कई गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी एवं राजनेता उपस्थित थे जिन्होंने कहा इस पर प्रशासन से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।