अभ्यर्थियों की प्रवेश से पहले हुई बायोमेट्रिक जांच, फर्जी अभ्यर्थियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

भागलपुर,मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में आज से होमगार्ड के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 4 मई से 16 मई तक मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में ही अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण चलेगा। भागलपुर और नवगछिया में होमगार्ड के 657 पदों के लिए परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ है ।

बहाली में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच हुई।परीक्षा में आधार कार्ड व थंब इंप्रेशन का मिलना जरूरी था। होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि पहली बार बहाली में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच की गई है। होमगार्ड की बहाली के लिए मारवाड़ी कॉलेज मैदान में सुबह 05 बजे से ही शारीरिक परीक्षण प्रारंभ हो गया था।

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एडीएम, एसडीओ, सिटी एसपी, सार्जेंट मेजर के अलावे दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि मारवाड़ी कॉलेज के मैदान पर होमगार्ड की बहाली को लेकर गोराडीह, कहलगांव, शाहकुंड, सबौर, नाथनगर ,सनहौला, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, पीरपैती, गोपालपुर, नारायणपुर, नवगछिया, भागलपुर, रंगरा, खरीक ,इस्माइलपुर के अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया 4 मई से 16 मई तक होना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *