आगामी 30 अप्रैल को, पूरे बिहार से 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

बिहार में पहली बार फरिश्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत ऐसे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जो किसी भी सड़क दुर्घटना, आगजनी, कोरोना आदि दुर्घटनाओं में दूसरे की मदद किए हैं।जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा बिहार विधान परिषद पटना में होने वाले आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह को लेकर चयन समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में जीवन जागृति सोसायटी के अलावे बाहर के कुछ समाजसेवी, शिक्षाविद चयन समिति में शामिल थे। बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह के तहत जिन 51 ऐसे व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाएगा

उन पर विचार किया गया। यह सम्मान ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद लोगों की सहायता किए हो, उन्हें चिकित्सकों तक अस्पताल ले जाकर उनके उपचार में अपना सहयोग किए हों, बताते चलें कि यह 51 लोग पूरे बिहार से हैं। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि फरिस्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्रेड के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रहेंगे और यह कार्यक्रम पटना से विधान परिषद सभागार में किया जाएगा। चयनित लोगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।यह सूची निष्पक्ष तरीके से बनाई गई है।

कार्यक्रम में जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ,सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार रजक, अरुणिमा सिंह, रामप्रकाश गुप्ता के अलावा कई लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *