सहरसा जिला जहाँ एक तरफ बिहार में पूरी तरह शराबबंदी कानून लागू है। दूसरी तरफ जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक दारू का सेवन कर रहे हैं। जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक उमेश प्रसाद सिंह का शराब पीते फोटो इन दिनों काफी चर्चा में है, वाइरल फोटो में प्रधान सहायक शराब और बिरयानी का मजा ले रहे हैं।

फोटो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनको शराब बंदी कानून का कसम शराव पि कर लिया हो
जबकि जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शराब नहीं पीने को लेकर जागरूक किया जाता है। उन्हें शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है। शराब के सेवन से जीवन और धन की बर्बादी होने की पाठ पढ़ाई जाती हैं।

इसके बावजूद इनको अखिर शराब उपलब्ध केसे हो जाती है प्रधान सहायक के द्वारा इस तरह की हरकत में लिप्त पाए जाए तो फिर आम लोगों का मनोवल बढना लाजमी है, अब देखना है कि जिले के वरीय अधिकारि मामले पर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते है।
वही पूछने पर जिला कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि वाईरल फोटो कि पुष्टि अपना विहार झारखंड नहीं करता है।
