मोतिहारी डीएम पुराने वृक्ष की  सुरक्षा व शिक्षित समाज बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर कार्य मे जुटे है । डीएम जिला के गांव गांव पहुचकर पुराने वृक्ष की रक्षा कराने की शपथ दिलवा रहे है । वहीं गरीब असहाय बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण कर शिक्षा का अलख जगा रहे है । 

डीएम शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अरेराज प्रखंड में ग्राम पंचायत बभनौली कोहबरवा पहुंचकर चंपारण के प्रहरी 400 वर्ष पुराने वटवृक्ष की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । वट वृक्ष की सुरक्षा हेतु समुचित उपाय किए गए थे । पेड़ पर पक्षियों के बसेरा व आसपास  जल की व्यवस्था कराई गई थी । जिसे देख डीएम ने ग्रामीणों के इस प्रयाश को सराहा गया । वहीं ग्रामीणों से पुराने वृक्ष की सुरक्षा कर पर्यावरण की सुरक्षा कर अपने समाज के सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।

बच्चों में बांटे कॉपी कलम

वही अरेराज प्रखंड के कोहबरवा में शिक्षा का अलख जगाते हुए हुए डीएम ने स्कूल नही जाने वाले दर्जनों बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया ।वही बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया । अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गयी । बच्चों को कॉपी और कलम देकर बच्चों को पढ़ने , लिखने के लिए प्रेरित किए

बिहार सरकार की पहल है जीविका जीवकोपार्जन

डीएम  शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अरेराज प्रखंड में बभनौली पंचायत के अमर जीविका मत्स्य उत्पादक समूह के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम तालाब में मछली का बीज डाला गया। वहीं डीएम ने बारीकी से सभी गतिविधियों से अवगत हुए एवं जीविका दीदी के कार्यों को काफी सराहना की गयी।

जीविका गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की पहल, जल जीवन हरियाली अंतर्गत अमर जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह को बढ़ावा दिया जा रहा है।जीविका समूह के महिलाओं द्वारा चंपारण के प्रहरी बरगद के पुराने वृक्ष की सुरक्षा हेतु वृक्ष का रक्षाबंधन  किया गया.. पुराने वृक्ष को बचाने के लिए  दीदीयों द्वारा शपथ भी ली गई ।पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए वृक्षों पर जल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है । ताकि इकोसिस्टम को बढ़ावा मिले।

मौके पर उप विकास आयुक्त  कमलेश कुमार सिंह, एसडीओ संजीव कुमार,बीडीओ अमित कुमार पण्डेय,सीओ पवन कुमार झा ,जीविका प्रबंधक वरुण कुमार, स्थानीय जीविका ग्राम संगठन की महिलाएं एवं माननीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे…

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज के साथ-साथ स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *