भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में दो दिवसीय भागलपुर वोमेन्स प्रीमियर वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी विजय कुमार यादव, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, बंटी यादव, प्रशांत विक्रम, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, कोच नीलकमल रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समाजसेवी विजय कुमार यादव, BDVA & BVA के सौजन्य से ,भागलपुर के सैंडीश कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में 23 एवं 24 अप्रैल को भागलपुर विमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
वालीबॉल लीग में बिहार एवं बंगाल की चार टीमें हिस्सा लेगी। लीग में हिस्सा लेने वाली टीम भागलपुर, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार एवं बांका की टीम प्रदर्शन करेगी। समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की महिला वॉलीबॉल प्रीमियर लीग पहली बार भागलपुर में आयोजित हो रही है।इस प्रीमियर लीग में वेस्ट बंगाल की जलपाईगुड़ी एवम कूच बिहार की टीम एवम बिहार की भागलपुर एवम बांका टीम हिस्सा लेगी।ये प्रीमियर लीग बिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय एवम कोचिंग सचिव नील कमल राय की देखरेख में आयोजित की जाएगी।
नील कमल राय ने बताया कि इस लीग के सारे मैच फ्लड लाइट में खेले जायेंगे।संध्या 5 बजे से रात्रि के 9 बजे तक लीग के मैच खेले जायेंगे।प्रीमियर लीग के संयोजक विजय यादव ने बताया कि आयोजक की तरफ से रंगीन ड्रेस खिलाड़ियों और मैच रेफरी के लिए दिए जा रहे हैं।इस लीग के निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक संदीप कुमार,अनिल कुमार, कुमार हीरा, धनंजय कुमार होंगे। तकनीकी टीम में प्रदीप कुमार एवम चंदन कुमार हैं। मोके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।