एक तरफ जहां पूरे सुबह में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई वही लोग शराब का व्यवसाय करने से बाज नहीं आ रहे। इसी बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को मिली गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अवैध शराब का कारोबारी झारखंड के गोड्डा जिले के हनवारा से रुपया देकर अंग्रेजी शराब मंगवाए हैं। जिसे लाने हेतु अपने कुछ आदमी को भेजा गया है ।
वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था भागलपुर डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में उक्त सूचना का सत्यापन किया गया। सत्यापन के क्रम में 22 बोतल 375ml का विदेशी शराब के साथ रंजन कुमार ,अर्जुन कुमार और इंदु देवी को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अंग्रेजी शराब मंगाने वाले गुड्डू कुमार, प्रेम शंकर को भी हिरासत में ले लिया गया तब उन्होंने बताया कि उनके पास जो अंग्रेजी शराब की खेप आती थी उनमें आशीष कुमार झा उर्फ अप्पू झा को डिलीवरी के लिए दिया गया है। तत्पश्चात आशीष कुमार झा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रेम शंकर का अंग्रेजी शराब दीपक कुमार को दिया है जिसे आशीष के निशानदेही पर चार बोतल 750ml का ब्लेंडर प्राइड के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके द्वारा बताया गया कि हनबारा से शराब लाने के क्रम में ही बस से अर्जुन कुमार एवं रंजन कुमार के माध्यम से प्रेम शंकर के द्वारा पूर्व में भी अंग्रेजी शराब मंगाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त में रंजन कुमार, अर्जुन कुमार, इंदु देवी, गुड्डू कुमार, प्रेमशंकर, आशीष कुमार , पूजा देवी एवं दीपक कुमार साह शामिल है ।वही छापेमारी के दौरान रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब 14 बोतल, इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 8 बोतल और ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब बोतल बरामद किया गया है