अगर आप भी ट्रेन से सफर (Train travel) करते हैं तो आपको बता कि रेल यात्रा करना अब आपको महंगा पड़ सकता है। दरअसल, रेलवे अब स्टेशन डेवलपमेंट चार्ज (SDF) वसूलने की तैयारी कर रहा है। अब आपको स्टेशन पर चढ़ने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। रेलवे के मुताबिक यह फीस अलग-अलग क्लास से यात्रियों के लिए अलग-अलग होगी। उपनगरीय (Suburban) और सीजन टिकट (Season Ticket) को इससे अलग रखा गया है। रेलवे यह चार्ज यात्री सुविधा व विकास शुल्क के नाम पर वसूलेगा। यह उस स्टेशन के लिए भी लिया जाएगा जिसका पुनर्विकास होना है। बता दें कि रेलवे ट्रेन से यात्रा करने वाले हर हर यात्री से यह शुल्क वसूलेगा।
जानें कितना देना होगा चार्ज
रेल मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार, स्टेशन से ट्रेन में बैठने के लिए 10 रुपये से 50 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। यह यूजर फीस तीन कैटेगरी में होगी। एसी क्लास के लिए ₹50, स्लीपर क्लास के लिए ₹25 और अनारक्षित क्लास के लिए ₹10 अतिरिक्त चार्ज देने होंगे। शुल्क का भुगतान यात्रियों को अलग से नहीं देना होगा। टिकट के काटते वक्त ही इस चार्ज को ले लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और रेल मंत्रालय ने इसका चार्ज तय कर दिया है।
प्लेटफॉर्म टिकट भी होगा महंगा
अगर यह योजना लागू होती है तो प्लेटफॉर्म टिकट में भी ₹10 अतिरिक्त लगेंगे। इस पर जीएसटी भी देना होगा। हालांकि, रेलवे स्टेशनों का नए सिरे से विकास पूरा होने के बाद ही यात्रियों से यह फीस वसूली जाएगी। वैसे यह योजना कब से लागू की जाएगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एसडीएफ लगाने से रेवेन्यू सुनिश्चित होगा और रेलवे स्टेशनों के नए सिरे से विकास के लिए फंड जुटाने में मदद मिलेगी। बता दें कि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन और पश्चिम रेलवे के गांधीनगर राजधानी स्टेशन को विकसित किया गया है।