नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के महादलित टोला वार्ड नंबर 12 के आवास लाभुक रोहित कुमार दास, शीला देवी ,खुशबू देवी तीनों लाभुक से आवास सहायिका रिंकी देवी द्वारा आवास योजना के लाभ दिलाने के नाम पर दस हजार अवैध वसूली के मामले में आवेदन के आलोक में डीडीसी ने कुछ दिन पूर्व जांच की थी।
जांच के क्रम में दोषी होने पर आवास सहायिका रिंकी देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गोपालपुर की बीडीओ को निर्देश दिया। वही निर्देश के बाद गोपालपुर की बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने गोपालपुर में थाने में आवेदन आवेदन दिए ।वही लाभुक रोहित कुमार दास के पिता जदयू के नेता प्रेम लाल दास ने बताया कि कि हम लोगों के घर के अगल-बगल से आवास योजनाओं के नाम लाभ दिलाने के नाम पर मोटी रकम मांगी गई थी।
नहीं देने पर आवास सहायक बोला कि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। और मैंने जब इसका विरोध किया तो उल्टे हम को धमकाने लगे। जिसको लेकर मैंने लोक निवारण पदाधिकारी अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ डीडीसी को भी आवेदन दिया थे। वही आवेदन के जांच के बाद मेरे प्रखंड के कर्मी मामला को रफा-दफा करने के लिए पैसा का भी प्रलोभन दिया। लेकिन मैंने आवाज अपनी उठाई। वहीं उन्होंने बताया कि इस अवैध वसूली में आवास कोऑर्डिनेटर मनोज आर्या सहित गोपालपुर की बीडीओ भी संलिप्त है।
आवास सहायिका रिंकू देवी ने बताया कि मुझ पर सारे लगे आरोप निराधार है। साजिश के तहत मुझे फंसाया है।
क्या है मामला-
सैदपुर पंचायत के पंचायत आवास सहायक रिंकी कुमारी द्वारा वसूल किये जाने की लिखित शिकायत उप विकास आयुक्त भागलपुर से किया था।आवेदन के आलोक में स्थल जाँच के दौरान डीडीसी ने लाभुकों के आरोपों को सही पाते हुए आवास सहायिका से 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर डीडीसी ने बीडीओ गोपालपुर को प्राथमिकी दर्ज करवा कर ततकाल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।
डीडीसी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया तथा चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बीडीओ मैडम के लिखित आवेदन पर सैदपुर पंचायत की आवास सहायिका रिंकी कुमारी पर पीएम आवास योजना के लाभुकों से योजना का लाभ देने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.