भागलपुर,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में आज एक महिला ने काफी शोर शराबा किया, जिसके चलते पूरा अस्पताल महकमा मे भूचाल सा आ गया वहीं मीडिया से बात करते हुए अस्पताल के अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा कि एक महिला निर्वस्त्र होकर पागलों जैसी हरकत कर रही थी जो भी उसे मना करता था या कपड़ा देने का काम करता था

वह ईट पत्थर उठाकर उसे मारने दौड़ती थी ।फिर उसके पास निर्वस्त्र ही आने लगती थी ।महिला पुलिस की मदद से उसे सेकेराइटिस चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है ।अभी वह महिला जेएलएनएमसीएच में ही भर्ती है

और इसका इलाज व खाने-पीना की व्यवस्था यहीं पर कर दी गई है ।वहीं अधीक्षक असीम कुमार दास ने यह भी बताया कि ज्ञात सूत्रों से पता चला है इस महिला को नवगछिया पुलिस ने यहां इलाज के लिए लाया था उसके बाद उसे छोड़कर चलता बना। अभी युवती का इलाज सेकेराइटिस से चल रहा है । अभी सब कुछ सामान्य है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *