देश की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने बड़ी संख्या में छात्रों को जोड़ा जा रहा स्मार्ट इंडिया हैकथान में
सहरसा जिला जहाँ देश की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने के लिये अब बड़ी संख्या में देश के छात्रों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिये भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन शुरू किया गया है।
इसी कड़ी मे मंगलवार को अभियंत्रण महाविद्यालय मे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया। जिसका संचालन विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ भगवान श्री राम एवं उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर मनीष कुमार अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने इंफ्रास्ट्रक्चर अकोमोडेशन इलेक्ट्रिसिटी और पोटेबल वॉटर एवं फॉरवर्ड लोकेशन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जिसमें सचिन कुमार ( टीम लीडर ), सुप्रिया, राजीव कुमार, अंजली कुमारी, अनीश कुमार, एवं दीपक कुमार ने विद्युत संबंधी विचार व्यक्त किए।डाॅ श्रीराम भगवान ने इस संबंध मे छात्र छात्राओ को विस्तृत जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होने कहा कि इसके जरिये देश भर के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों के 30 लाख से ज़्यादा छात्र राष्ट्रीय महत्त्व की समस्याओं का मिलकर समाधान तलाशेंगे। राष्ट्र निर्माण के लिये डिजिटल समाधान तलाशने का यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। गौरतलब है कि है
काथॉन एक प्रकार का आयोजन होता है।जहाँ देश के कोने-कोने से आए हुए तकनीकी विशेषज्ञ, तकनीकी समस्याओं का समाधान करते हैं।गौरतलब है कि एमएचआरडी मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और नैस्कॉम के अलावा भी कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन इसमें शामिल हैं और इससे केंद्र सरकार के ‘स्टार्ट अप इंडिया’ और ‘स्टैंड अप इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा।
रिपोर्ट: इन्द्रदेव