पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। विभिन्न केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे तो कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही छात्र-छात्राओं की सघन चेकिंग की जा रही थी।
परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के समय नवगछिया में विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति देखी गई, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई थी।
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज एसडीपीओ दिलीप कुमार, एसडीओ उत्तम कुमार दिनभर विभिन्न केंद्रों पर दल बल के साथ जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लेते देखे गए।
अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि बाल भारती में प्रथम पाली पांच सौ छह छात्राओं ने परीक्षा दी। दो अनुपस्थित थीं।
दूसरी पाली में 428 छात्राओं ने परीक्षा दिया। छह अनुपस्थित थीं। बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में प्रथम पाली में 854 छात्राओं ने परीक्षा दी। 9 अनुपस्थित थी। दूसरी पाली में 706 छात्राओं ने परीक्षा दिया। 14 अनुपस्थित थी
इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रथम पाली में 539 छात्राओं ने परीक्षा दी। तीन छात्रा अनुपस्थित थी। दूसरी पाली में 410 छात्राओं ने परीक्षा दिया। सात अनुपस्थित थी।
रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 412 छात्राओं ने परीक्षा दी। एक छात्रा थी। दूसरी पाली में 449 छात्राओं ने परीक्षा दिया। 9 अनुपस्थित थी।
जीवी कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में 338 छात्रों ने परीक्षा दिया, जबकि 22 अनुपस्थित थे। सेकेंड पाली में 398 छात्र बैठे तो 14 अनुपस्थित थे।
मदन अहिल्या महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 400 छात्रों ने परीक्षा दिया 7 अनुपस्थित थे। दूसरी पाली में 450 ने परीक्षा दिया, 10 अनुपस्थित थे। प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 274 छात्राओं ने परीक्षा दिया।
तीन अनुपस्थित थी। दूसरी में 253 छात्राओं ने परीक्षा दी। तीन अनुपस्थित थी। श्रीलाल जी मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 425 छात्राएं परीक्षा बैठी। तीन अनुपस्थित थी। दूसरी पाली में 397 छात्राओं ने परीक्षा दिया। 5 अनुपस्थित थी।
वहीं कहलगांव में कहलगांव पहले दिन गणित की परीक्षा में सभी 7 केंद्र पर कुल 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शारदा पाठशाला परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 28, गणपत सिंह उच्च विद्यालय में 19, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय में 15. गुरुकृपा एकेडमी में 30, एसएसवी कॉलेज में 9 और सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र के दोनों पाली में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।