बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। एसटीईटी 2023 में कुल 79.79 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा के लिए कुल 4,28,387 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। कुल 3,76,877 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इनमें 300726 (79.79 ) को सफलता मिली है।
परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट http//bsebstet.com पर देखा जा सकता है।
संबंधित अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि का उपयोग कर रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट जारी करते हुए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी चार से 18 सितंबर तक लिया गया था।
परीक्षा समाप्त होने के 15वें दिन रिजल्ट जारी किया गया है।
इस बार पेपर-1 (नौवीं और दसवीं) का रिजल्ट बेहतर रहा है, जहां पेपर-1 में 82.90 फीसदी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
वहीं पेपर-दो (11वीं और12वीं) में 74.37 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
बिहार बोर्ड ने जारी नहीं की मेधा सूची
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 की मेधा सूची जारी नहीं की गई है।
अभ्यर्थियों को केवल क्वालिफाई और नॉट क्वालिफाई किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी में क्वालिफाई और नॉट क्वालिफाई का ही रिजल्ट दिया गया है।
मेधा सूची जारी नहीं की गई है। आगे भी एसटीईटी में मेधा सूची जारी नहीं की जाएगी।