“सहरसा स्टेडियम में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न: मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने फहराया तिरंगा, विकास और संविधान के मूल्यों का दिया संदेश”
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को सहरसा स्टेडियम में भव्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं सहरसा जिला प्रभारी सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। तिरंगा फहराते ही पूरा स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंग गया और मंत्री ने आकर्षक परेड की सलामी ली।
इस मौके पर कोसी प्रमंडल के डीआईजी आशीष कुमार, जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। स्कूली बच्चों और जवानों की परेड ने समारोह को और भी भव्य बना दिया।
झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने जिलेवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव है। संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्य ही भारत की असली ताकत हैं, जो देश को एक सूत्र में बांधे रखते हैं।
मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों मंगल पांडे, बाबू वीर कुंवर सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, पीर अली खान, तात्या टोपे, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीमराव आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। साथ ही कोसी क्षेत्र के वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार “न्याय के साथ विकास” के मूल मंत्र पर लगातार काम कर रही है। सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली, नल का जल, पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण, युवाओं को रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
मंत्री ने सहरसा जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जीविका योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से लाखों लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल के डीआईजी आशीष कुमार ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और युवाओं से नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की। समारोह के अंत में मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा और कौशल के बल पर स्वरोजगार व नवाचार को बढ़ावा दें, ताकि बिहार विकास के पथ पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके।
