बिहार: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के नौवें दिन सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम से 71 हजार कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर देवघर बाबाधाम के लिए अपनी कांवर यात्रा शुरू की। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कांवरिया पथ में जगह जगह पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि अजगैबीनाथ गंगा घाट और जहाज घाट पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा कांवरियों की सुविधा के लिए जगह जगह अस्थायी सहायक थाना और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। वहीं शनिवार की सुबह से ही अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंचने वाले  कांवरियों ने गंगा स्नान कर बाबा अजगैबीनाथ की पूजा अर्चना की, और बोल बम के जयकारों के साथ अपनी पैदल कांवर यात्रा शुरू की, जबकि काफी संख्या में शिव भक्त वाहन से देवघर बाबा धाम के लिये रवाना हुये।

वहीं विभागीय आंकड़ों के अनुसार 486 पुरुष डाक बम और 3 महिला डाक बम के अलावा एवं 70 हज़ार से अधिक सामान्य कांवरिया देवघर के लिये रवाना हुये। इधर कांवरिया शिविर में रात्रि के समय भजन-गीत की व्यवस्था की गई है, जबकि गंगा घाटों पर प्रतिदिन गंगा महासभा द्वारा गंगा महाआरती की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *