बिहार में शराबबंदी के बावजूद सारण में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो रहीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक 25 लोगों के आंखों की रोशनी शराब पीने से चली गई है. मिल रही खबर के मुताबिक अब तक कुल 7 लोगों की मौत हुई है. 4 की मौत पहले हुई थी. जबकि 2 की रास्ते में पटना के पीएमसीएच लाते वक्त हो गई थी वहीं, एक की मौत PMCH में हुई है. एक जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार लोगों में मेथनॉल पॉइजन पाये जाने की जानकारी मिल रही है. अभी इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है.
लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए छपरा और पटना रेफर किया गया है. इस दौरान 4 लोगों की मौत छपरा में ही हो गई. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन अस्पतालों की ओर भागे. दारू सस्ती कर देने की वजह से लोगों ने खूब पिया. उसका नतीजा था कि लोग बीमार पड़ गए. सुबह लोगों ने नहीं दिखने की शिकायत की. उल्टी और चक्कर भी आने लगे. छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जिलाधिकारी सारण ने बताया कि कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ पिया था. जिसके चलते कई लोग बीमार हो गए. सबका इलाज चल रहा है. दो लोगों के मौत जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. मेडिकल टीम को फुलवरिया गांव में भेजकर जांच करवा रहे हैं. अब तक पीएमसीएच में इलाज के दौरान तीन की मौत हुई है. इसमें अबतक 7 लोगों की जान चली गयी है.