मुरारका कॉलेज का 68 वां स्थापना दिवस प्रतिकुलपति प्रो.डॉ.रमेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किए

भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज प्रागण मे 68 वां.स्थापना दिवस समारोह धुमधाम से मनाए गए।स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति डॉ.रमेश कुमार तिलकामांझी भागलपुर, छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रो.डॉ.रामप्रवेश सिंह तिलकामांझी भागलपुर, कुलानुशासक प्रो.डॉ.रतन मंडल,मुरारका कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,प्रो.नमन सिन्हा, प्रो.बिरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर उदघाटन किए।।कार्यक्रम कि शुरुआत स्वागत गान,कुलगीत,सरस्वती वंदना से किए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को बुके एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किए।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इस दौरान प्रार्चाय अमरकांत सिंह ने संम्बोधित करते हुए कहा कि मुरारका परिवार के द्वारा यह मुराका कॉलेज कि देन हैं।मुरारका परिवार के द्वारा स्व.रंगराल मुरारका का प्रतिमा स्थापित करने कि बात दुरभाष कही गई हैं।साथ ही बीए पार्ट थी परिक्षा कि कोपी की जांच मे लगाने पर कॉलेजों के छात्र छात्राओं को पढन पाढन परेशानी कि बात कही। साथ ही सभी मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को पढन पाढन एंव कॉलेज के प्रगति के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को उपदेश दिए।इस दौरान भाजपा नेता अरुण चौधरी, संजय चौधरी, श्रवण कुमार,चंदन कुमार,जदयु नेता एस.के.प्रोग्रामर, पवन केसान,रमण झा,जिला सेवा दल प्रवक्ता विवेकानंद भीरर्खद,सेवा दल प्रखंड अध्यक्ष राहुल भारती कटहरा,भारतीय सबलोग पार्टी के नेता रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल, जन संसद के संगरक्षक अजीत यादव,लोजपा छात्र नेता मनीष कुमार,सहित कॉलेज के शिक्षक,शिक्षिका, एंव छात्र छात्राएं मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *