भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन माह के 13 वें दिन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के मौके पर 60 हजार 3 सौ 85कांवड़ियां देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये हैं।वहीं शिवभक्तो ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान ध्यान के बाद कांवड़ में गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
देर रात से ही कांवड़िया उत्तरवाहिनी गंगा में श्रद्धालु स्नान करने के बाद जल पात्र में गंगा जल भरकर गंगा तट पर पंडा पुरोहितों से संकल्प पूजन करवाने के बाद आस्था की कठिन डगर पर देवघर की ओर चल पड़े।
इस दौरान सुल्तानगंज घाट से पूरा कच्चा कांवरिया पथ बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया था। हालांकि मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी इसके बावजूद तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बीच शिवभक्तों के कदम लगातार बाबा नगरी की ओर बढ़ते जा रही थी।
शाम होते ही रिमझिम बारिश होने पर भी कांवडिया बोल बम के जयकारे लगाते हुये देवघर के लिये निकल पडे हैं।सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11 सौ डाक कांवडिया पुरुष ,महिला डाक कांवडिया 5,समान्य कांवडिया 59280 अजगैबीनाथ धाम से देवघर के लिये रवाना हुई हैं।